Makar Sankranti Samrasta Divas
आज दिनांक 14 जनवरी 2025 हमारे विद्यालय कुसुम गोयल डॉक्टर संतोष सरस्वती विद्या मंदिर राजनगर गाजियाबाद में मकर संक्रांति का त्योहार समरसता दिवस के रूप में मनाया गया । श्री तपेंद्र भारद्वाज जी ने मकर संक्रांति के विषय में बच्चों को जानकारी दी । समरसता दिवस पर प्रधानाचार्य, सभी भैया बहिनो ,आचार्य बंधु बहनों तथा कर्मचारी भैया बहिनो ने सामूहिक रूप से खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया।